एशिया कप 2025 में फाइनल समेत 3 बार भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों के प्रति PCB ने कई कठोर फैसले लिए हैं जिनके कारण पाकिस्तानी खिलाडयों में असंतोष देखने को मिल रहा है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने पाक को 5 विकेट से हराया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर लगातार तीसरी जीत थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप फाइनल के एक दिन बाद विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) सस्पेंड कर दिए हैं। बोर्ड ने इस फैसले का कारण नहीं बताया है।

बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने 29 सितंबर को एक नोटिस भेजकर खिलाड़ियों और एजेंट्स को इस फैसले की जानकारी दी। नोटिस में लिखा था, PCB चीफ के अनुसार लीग और अन्य विदेशी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सभी NOC अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिए गए हैं।

ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी

PCB के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी कनाडा टी-20 लीग में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। PCB ने एक महीने पहले ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के NOC पर रोक लगा दी थी।

टीम मैनेजर उस्मान वाहला हुए थे सस्पेंड

इससे पहले, एशिया कप के दौरान पाक बोर्ड ने एक और बड़ा एक्शन लिया था। हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने टीम मैनेजर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हाथ मिलाने के विवाद पर समय पर कार्रवाई न करने के लिए वाहला के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *